Posts

Showing posts from September, 2020

5 सितंबर।।

Image
  5 सितंबर।।       ये दिन भी हमे हमेशा याद रहता है। क्योंकि इसे हम 'Teachers Day' या 'शिक्षक दिवस' के लिए याद करते हैं।         शिक्षक दिवस' क्यों मनाया जाता है? किसके लिए मनाया जाता है? कबसे इसको मनाया जाता है? इस विषय में मैं आपको ज्ञान नही दे पाऊँगी। क्योंकि मैं आपकी शिक्षक नहीं हूँ, सिर्फ अपनी सोच ही बता पाऊँगी।    वैसे तो हमारे रिश्तों और सामाजिक बंधनों के लिए तो अब Father's Day, Mother's Day, Sister's Day, Brother's Day, Grand Parent's Day, और तो और Cousin's Day भी मनाया जा रहा है। लेकिन इन सभी दिनों में एक बात बड़ी सामान्य है की ये सभी लोग आपस में बंधे हुए हैं,जुड़े हुए है। कोई दूर है तो कोई पास, कोई पराया भी है तो कोई खास, लेकिन संयोजकता (Connectivity) तो है ही। लेकिन थोड़ा याद करें कि कौन सा अध्यापक अभी भी आपके संपर्क में है और कितना आप उन्हें अपना वक़्त देते हैं?तो शायद बहुत कम गिनती होगी ऐसे लोगों की और उनमे से मैं भी, कतई नहीं हूँ।       फिर भी अपने को तसल्ली दे देती हूँ की इस शिक्षक दिवस के रूप में कम से कम याद करने की ये संयोजक